खबर कटिहार से सामने आई है, यहाँ कटिहार पुलिस ने एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। जिले के नगर थाना में संदिग्ध विदेशी नागरिक होने के आधार पर बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो और मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी संदिग्ध व्यक्ति का डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को यह व्यक्ति अपना नाम नासिर युसफ रज़ा बताया है। जो फ़िनलेंड का रहने वाला है और पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में रह रहा था। फ़िनलैंड निवासी के मोबाइल को भी पुलिस खंगाल रही है जिसमें कुछ ऐसे नम्बर मिले है जो पाकिस्तान के है।
संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ जारी
बता दें कि संदिग्ध व्यक्ति का नाम नासिर युसूफ रज़ा है, जो जम्मू कश्मीर के शेखपुरा भटगामा का रहने वाला है। संदिग्ध लगातार पाकिस्तान के कई नंबर से कॉन्टैक्ट में भी था। नासिर नेपाल के रास्ते कटिहार पहुंचा था। वो कोलकाता जाने वाला था। उसके आने का मकसद का भी पता नहीं चल पाया है। वह 2 साल पहले तक फिनलैंड में रहता था। उसने वहां शादी भी की थी। जांच एजेंसियां इनकी भी गहनता से जांच कर रही है। आपको यह भी बताते चलें कि कटिहार नगर थाना में आईबी, सीआईडी के साथ-साथ भारतीय सेना के कुछ पदाधिकारी कल से ही फ़िनलैंड निवासी से पूछताछ में जुटी है।