बिहार के कटिहार में बीते तीन दिनों पहले कटिहार पुलिस द्वारा एक संदिग्ध कश्मीरी नागरिक को हिरासत में लिया था। संदिग्ध व्यक्ति 15 मार्च को कटिहार पुलिस ने शहीद चौक से डिटेन किया था। जिसके बाद से लगातार इंटेलिजेंस ब्यूरो और मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो समेत अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी संदिग्ध व्यक्ति का डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज की जांच कर रहे थे, पूछताछ कर रहे थे। जांच के बाद संदिग्ध नागरिक नासिर यूसुफ वज़ा राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल पाया गया है। जिसके बाद उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
3 दिनों तक पूछताछ जारी रही
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक से नगर थाना पुलिस ने 15 मार्च को एक संदिग्ध नागरिक को पकड़ कर उसे डिटेन किया था। वहीं संदिग्ध व्यक्ति का नाम नासिर युसूफ रज़ा है, जो जम्मू कश्मीर के शेखपुरा भटगामा का रहने वाला था। हालांकि जांच पड़ताल में उसके फिनलेंड (विदेशी नागरिक) की सूचना पर उसे डिटेन किया गया था। जम्मू कशमीर व विदेशी नागरिक की सूचना पर आई बी, रॉ, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी नगर थाना पहुंचे तथा संदिग्ध से पूछताछ की और उसकी जांच शुरू कर दी।
न्याययिक हिरासत में भेजा गया संदिग्ध नागरिक
जांच के बाद यह बात सामने आई कि संदिग्ध के पिता सहित अन्य परिजनों का आतंकी कनेक्शन है। जिनका वर्ष 1993 में पुलिस एनकाउंटर हुआ था। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक स्पेशल टीम गठित कर संधिद्घ नागरिक नसीर यूसुफ वजा से जब गहराई से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल और चैट को जब खंगाला गया तो कई गतिविधि ऐसी थी को राष्ट्रविरोधी थी और इसी के आधार पर उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।