बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के परिवार में इन दिनों खुशी और परेशानी के मिक्स मोमेंट्स चल रहे हैं। पूरा परिवार सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लेकर परेशान है। लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी स्थिति ठीक तो है लेकिन उनको स्वस्थ रखने की चिंता भी पूरे परिवार को है। इस बीच खुशी की एक किरण तेजस्वी यादव के पिता बनने को लेकर है। लेकिन इसमें भी अफवाहों ने अलग ही माहौल बना रखा है।
डबल ट्रबल में मनीष कश्यप, लंबी चलेगी पूछताछ की ‘यात्रा’
राजश्री हैं प्रेग्नेंट
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं। वे दिल्ली में हैं। पिछले दिनों उनकी तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाना पड़ा था। राजश्री की प्रेग्नेंसी की बात सार्वजनिक हो चुकी है। ऐसे में सबको इंतजार है तेजस्वी यादव की संतान का। इंतजार के पल तेजस्वी समर्थकों पर इतने भारी पड़ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।
‘तेजस्वी पिता बन चुके हैं, अफवाह है’
वैसे तो तेजस्वी यादव पिता बनने ही वाले हैं लेकिन अभी बने नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कई समर्थक उन्हें बधाई देने लगे हैं। यह अफवाह उड़ी है कि तेजस्वी यादव की पत्नी ने पुत्री को जन्म दिया है। अफवाहों ने इतना जोर पकड़ा कि तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती को सफाई देनी पड़ी है। मीसा ने ट्वीट कर कहा है कि अभी सब्र रखना है। जब खुशी वाली खबर आएगी तो उनके साथ पूरा परिवार इस खुशी वाली खबर को साझा करेगा।