भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है। महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी राहुल गांधी के घर पहुंचे हैं। राहुल गांधी के घर के बाहर गेट पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। पुलिस के इस एक्शन के बाद कांग्रेस दिग्गज अशोक गहलोत, पवन खेड़ा और शक्ति सिंह गोहिल भी राहुल से मिलने आवास पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को इस संबंध में 16 मार्च को नोटिस जारी किया गया था, कोई जवाब नहीं मिलने पर हम उनसे बातचीत करने के लिए आए हैं।
राहुल गांधी के इस बयान पर एक्शन
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ महिलाओं ने उनसे मुलाकात की और कहा था कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। जब उन्होंने महिलाओं को पुलिस के पास जाने को कहा तो महिलाओं ने जवाब दिया कि पुलिस में जाने से उनकी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
हमलावर हुई कांग्रेस
राहुल गांधी के घर के बाहर दिल्ली पुलिस की किलेबंदी को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। मामले में जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस नेता को भारत जोड़ो यात्रा समाप्त किए 45 दिन हो चुके हैं। वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि बिना अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई।