बिहार की राजधानी पटना में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। इसमें 12 साल के बच्चे तुषार की ह’त्या की गई है। यही नहीं अपराधी ने उसके श’व को ज’ला भी दिया है। अब आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई है कि यह ह’त्या 20 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए की गई है।
स्कूल संचालक पर आरोप
छठी कक्षा के छात्र तुषार का गुरुवार को अपहरण हुआ था। बिहटा के कन्हौली निवासी श्रीरामपुर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राज किशोर पंडित का 12 वर्षीय इकलौता पुत्र था तुषार जो गुरुवार से लापता था। वो उस दिन शाम में खेलने निकला लेकिन घर लौटा नहीं। इसके बाद घर वालों ने पुलिस को शिकायत की। अब इस पूरे मामले में आरोपी एक स्कूल संचालक मुकेश कुमार पर है, जिसके स्कूल में कभी तुषार पढ़ता था।
अपहरण करते ही कर दी थी हत्या
पुलिस की गिरफ्त में आए मुकेश ने बताया है कि स्कूल चलाने के लिए लोगों से 20 लाख रुपये कर्ज ले रखा था। पैसे देने वाले अब अपने पैसे वापस मांग रहे थे लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इस कारण उसने तुषार के अपहरण और ह’त्या की प्लानिंग की। मुकेश का कहना है कि उसे पता था कि तुषार के घर वालों के पास संपत्ति थी, इसलिए उसने इस योजना के लिए उसे चुना। मुकेश ने यह भी बताया कि गुरुवार को अपहरण के तुरंत बाद ही उसने तुषार की ह’त्या कर दी थी। साथ ही श’व पर पट्रोल छिड़कर उसे ज’ला दिया।