[Team insider]: तूफान गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेड़ो थाना क्षेत्र में इन पर ट्रैक्टर की चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है। आरोपियों ने तूफान गिरोह के सरगना सुखबीर उरांव के इशारे पर घटना को अंजाम दिया था। गिरोह के सरगना सुकवीर की तलाश में पुलिस जुटी है। गिरोह अब तक रांची के ग्रामीण इलाकों में रंगदारी, लूट की वारदात को अंजाम देता था।
अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी
जिले के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पवन उरांव और नामदेव उरांव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने बयान में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि सुखबीर उरांव उर्फ आया तूफान के नेतृत्व में लोगों के द्वारा ट्रैक्टर चोरी की गई थी।
गिरफ्तारी को लेकर की जा रही है छापेमारी
चोरी के ट्रैक्टर को सुखवीर उरांव उर्फ आया तूफान ने अपने घर ले गया। पुलिस द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी के डर से सुखवीर उरांव उठाया तूफान ने उक्त चोरी के ट्रैक्टर को लापुंग थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गया। सुखवीर उरांव उर्फ आया तूफान ने पूर्व में ही तूफान गिरोह बनाकर चोरी रंगदारी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है। कांड में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।