JAMSHEDPUR: केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को जमशेदपुर स्थित पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक बनने एलिवेटेड डबल कॉरिडोर का बिष्टुपुर गोपाल मैदान से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। साथ ही साढ़े दस किलोमीटर लंबे एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर (फ्लाइओवर) और शहरबेड़ा से महुलिया फोरलेन का उद्घाटन भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उनके कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर, जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष की बैठक सांसद विद्युत वरण महतो के बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में हुई। गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न कार्यकर्ताओं के सुझावों को अंकित किया गया।
शहरवासियों को ऐतिहासिक सौगात
सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने सांसद विद्युत वरण महतो की बातों को रखा और कहा कि बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण कर केंद्रीय मंत्री ने शहरवासियों को ऐतिहासिक सौगात दी है। करीब दो हजार करोड़ की राशि से बनने वाले एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर निर्माण होने से लौहनगरी की जनता को एनएच पर होने वाले कई समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि सांसद के अथक प्रयासों से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर निर्माण होने से जमशेदपुर पूरे रूप से आधुनिक शहर बन जाएगा।
28 मंडलों से कार्यकर्ता जुटेंगे
जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात की है कि केंद्रीय मंत्री का दूसरी बार शहर में आगमन हो रहा है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के रूप में देशभर में सड़क निर्माण का काम उनकी पहचान बनी है। महानगर अंतर्गत 28 मंडलों से भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल बिस्टुपुर गोपाल मैदान कूच करेंगे। आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है। एयरपोर्ट से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर बाइक रैली के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक आएंगे।
ये रहे मौजूद
बैठक में सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, प्रदीप महतो, राकेश सिंह, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, नीलू मछुआ, मनोज राम, प्रेम झा, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित अग्रवाल, मुचिराम बाउरी, बीनानंद सिरका, अजीत कालिंदी, मोहम्मद निसार समेत मंडलाध्यक्ष बिनोद राय, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, राजेश सिंह, बरजंगी पांडेय, अमरेंद्र पासवान, संदीप शर्मा बौबी, संजय कुमार सिंह, चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र नाथ सरदार, हलधर दास, सुदीप कुमार डे, त्रिदेव चटराज, दीपक पॉल, पवन सिंह, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, अजय सिंह, कुमार अभिषेक, संतोष कुमार