बिहार में अचानक से मौसम ने करवट मार ली है। राजधानी पटना समेत बिहार के कोई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से गर्मी से राहत तो जरुर मिली है पर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों को भरे नुकसान हुआ है। किसानों को हुए नुकसान को लेकर बिहार सरकार भी काफी गंभीर है। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने फसल नुकसान को लेकर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
कृषि मंत्री ने दी जानकारी
दरअसल आज बिहार विधान सभा के कार्यवाही के दौरान बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया गया। एक ओर जहां विपक्ष की तरफ से ये मुद्दा जोरों से की वहीं राजद के विधायकों की तरफ से भी किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई। जिसके बाद कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार किसानों को फसल क्षति मुआवजा देगी। उन्होंने बताया कि गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में 16531 हेक्टेयर में फसल को नुकासन हुआ है। कृषि पदाधिकारी को तीन बार समीक्षा करने का निर्देश दिया है। सभी जिलाधिकारियों को क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट देने को कहा गया है ताकि कोई भी किसान छूट ना जाए। उन्होंने आगे कहा कि अभी सिर्फ 4-5 जिले का रिपोर्ट आया बाकि बचे जिलों का भी रिपोर्ट मंगवाया जा रहा है।