Bokaro: पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से अगवा 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने बरामद किया । वही मुख्य आरोपी मुस्तफा अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया । पिंडराजोरा पुलिस ने यह कार्रवाई हरला थाना पुलिस के साथ मिलकर की है। आरोपी मुस्तफा अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।
दो युवकों को आरोपी बनाया गया
अपहृत लड़की और युवक को पुलिस ने महुआर थाना क्षेत्र से बरामद किया है। जहां दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। बरामद लड़की को पुलिस ने थाने ले जाकर उससे पूछताछ की। बरामद लड़की का कोर्ट में 164 का बयान भी पुलिस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। लड़की के पिता ने पुत्री के अपहरण का मामला बुधवार को थाने में जाकर दर्ज कराया था। इसमें मुस्तफा अंसारी समेत अन्य दो युवकों को इसमें आरोपी बनाया गया था। लड़की के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने बहादुरपुर रोड स्थित मेन रोड में टायर जलाकर विरोध जताते हुए सड़क को जाम कर दिया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया। लड़की मंगलवार की सुबह से ही घर से गायब थी।