आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महागठबंधन के तरफ से संभावित राजद प्रत्याशी छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने तीन दिवसीय जन संपर्क अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के बलऊ पंचायत से आगाज किया। अपने तीन दिवसीय जन संपर्क अभियान के तहत रणधीर सिंह प्रथम दिन 22 मार्च को बलऊ पंचायत के लेरुआ, नेरुआ राढ़ियां आदि गांव में लोगों से मुलाकात की।
तीन दिनों तक अभियान जारी रहेगा
वहीं 23 मार्च को तककीपुर पंचायत एवं 24 मार्च को महराजगंज के चौदह नगर पंचायतों मे जन संपर्क अभियान करेंगे। अभियान के दौरान वह ग्रामीणों से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार सही तरीके से अपना कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार और पार्टी निरंतर विकास के साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगी हुई है। केंद्र की मोदी सरकार विकास का झूठा ढिढोरा पीट रही है। स्थानीय सांसद 10 वर्षो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल है।
मौके पर पशुपति नाथ सिंह, अरबिंद गुप्ता,अखिलेश सिंह, अमरेंद्र कुमार राठौर, आलोक सिंह, अशोक राम,श्यामदेव राय,रश्मि कुमारी, गुडू कुमार,तारकेश्वर राय,मनोज कुँवर,चंदन कुमार,आदि दर्ज़नो कार्यकर्ता व समर्थक अभियान में शामिल रहे।