[Team Insider]: चर्चित बुल्ली बाई (Bulli Bai) एप के मास्टरमाइंड नीरज विश्वोई (neeraj vishwai) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 21 साल के नीरज को पुलिसने असम से दबोचा है। टीम इसे लेकर दिल्ली वापस पहुंच गई है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में पेशी के बाद नीरज को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi police) की स्पेशल टीम ने बताया कि नीरज बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है। यह भोपाल के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology) से पढ़ाई कर रहा है। मूलरूप से असम (Assam) के जोरहाट (Jorhat) का निवासी है। नीरज ने बताया कि उसने 2021 के नवंबर में इस एप को डेवलप किया था।
मामले में चार लोगों की हो चुकी है गिरफ्तार
बुल्ली बाई (Bulli Bai) एप मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुंबई पुलिस (Mumbai police) के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी मामले में लगातार दबिश दी हुई है। पहली जनवरी को मामला दर्ज होने के बाद से चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। स्पेशल टीम ने बुधवार की सुबह उत्तराखंड से मयंक रावत को पकड़ा। इसके बाद मुख्य आरोपी श्वेता सिंह (Sweta Singh) को देहरादून और फिर विशाल झा (Vishal jha) की गिरफ्तारी हुई। अब नीरज भी पकड़ा गया है।
पूरा मामला है क्या
बुल्ली बाई एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इस अलग-अलग क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें वर्चुअली नीलामी के लिए लिस्टिंग की गई थी। इस पर एक महिला पत्रकार के सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई। इस एप को जुलाई 2021 में बनाया गया था। तब इसका नाम सुल्ली डील (sully deal) था। उस समय भी मामले में खूब बवाल हुआ था। हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिर सुल्ली बाई (sully bai) का क्लोन किया गया और नाम दिया गया बुल्ली बाई।