आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आज सीबीआई के सामने पेशी है। जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई थी। जिसमें उन्हें जमानत मिल गई थी। अब लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में तेजस्वी यादव से पूछताछ होगी। तेजस्वी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां सीबीआई के अफसरों की ओर से पूछे गए सवालों का वो जवाब देंगे। इसको लेकर तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं।
पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने केवी चंद्रन, दो और जज बदले
लालू, राबड़ी और मीसा को मिल चुकी है जमानत
इससे पहले लैंड फॉर जॉब्स से जुड़े मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 मार्च को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती को जमानत दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर तीनों को जमानत दी है। इस मामले में अब 29 मार्च को अगली सुनवाई होनी है। मालूम हो कि सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए तीन समन जारी किया था। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि अभी बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और उनकी पत्नी भी प्रेग्नेंट है। इसलिए वह पेश नहीं हो सकते हैं, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों का जवाब दे सकते हैं। हालांकि जब सीबीआई ने यह आश्वासन दिया कि वह तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे तो फिर आज तेजस्वी यादव ने सीबीआई के सामने पेश होने पर सहमति जताई।
लैंड फॉर जॉब्स से जुड़ा है मामला
मामला लैंड फॉर जॉब्स से जुड़ा है। लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेलमंत्री थे। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं थीं।