बगहा से इस वक्त बड़ी आ रही है, जहां पुलिस इंस्पेक्टर की मौ’त हो गई है। मृतक की पहचान इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान (55) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले शशि शेखर थाना अध्य्क्ष पद से तबादला हुआ था। उन्हें मद्य निषेध विभाग का इंस्पेक्टर बनाया गया था। बताया जा रहा है कि थाना की छत से गिरने से उनकी मौ’त हुई है। लेकिन कारण अभी साफ-साफ स्पष्ट नहीं हुआ है। यह घटना इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर थाना परिसर में हुई है।
प्रभार देने वाल्मीकिनगर थाना गए थे
पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान एसपी कार्यालय में 3 दिन पूर्व ही मद्य निषेध प्रभारी के तौर पर योगदान किया था। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यों का प्रभार देने इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान वाल्मीकिनगर थाना गए थे। वे अचानक थाना के नीचे बेहोशी हालत में इंस्पैक्टर खून से लहूलुहान मिले। बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख यादव ने कहा कि सुबह छत पर टहल रहे थे, इसी दौरान पैर फिसल गया। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। इनस्पेक्टर की मौत पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इस्पेक्टर के लिखित आवेदन के आधार पर बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के पद से हटाकर मद्य निषेध कार्यालय में जिम्मेवारी सौंपी गई थी। वहीं चर्चा यह भी है कि इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान के वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष पद से हुए तबादले के कारण वे तनाव में चल रहे थे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने छत की रेलिंग से छलांग लगाई है। इंस्पेक्टर की मौत के बाद पूरे पुलिस परिवार में मातम का माहौल है।