बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार के सात सदस्यों पर सात आरोप हैं। सातों जमीन से जुड़े आरोप हैं। सातों मामले लैंड फॉर जॉब घोटाले के हैं। इन सात मामलों के आरोप लालू परिवार के साथ सदस्यों पर हैं, जिसमें लालू-राबड़ी और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। इनमें लालू यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ बिहार के डिप्टी सीएम व लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी भी शामिल हैं। लालू-राबड़ी-मीसा से तो पूछताछ हो चुकी है, अब बारी तेजस्वी यादव की है। वैसे हम आपको बता रहे हैं वो सात आरोप, जिसमें लालू परिवार फंसा हुआ है।
लालू-राबड़ी के बाद तेजस्वी की बारी, आज CBI के सवालों से सामना
सीबीआई के रडार पर लैंड फॉर जॉब मामले में ये सात आरोपी
- लालू यादव
- राबड़ी देवी
- मीसा भारती
- रागिनी यादव
- चंदा यादव
- हेमा यादव
- तेजस्वी यादव
- नौकरी के बदले 10 लाख में कंपनी!
पहला मामला पटना का है। आरोप है कि हजारी राय ने भतीजे प्रेमचंद कुमार और दिलचंद कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए 2007 में 9527 वर्गफीट जमीन एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को मात्र 10.83 लाख रुपए बेच दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2014 में राबड़ी देवी और मीसा भारती ने उसी एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सारे शेयर खरीदकर अपने नाम कर ली। यही नहीं ईडी ने दिल्ली में तेजस्वी यादव के जिस आवास पर छापा मारा, वो मकान भी इसी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
- 3375 स्क्वायर फीट जमीन के बदले तीन को रेलवे में नौकरी
लैंड फॉर जॉब स्कैम में दूसरा मामला भी पटना से ही जुड़ा है। आरोप है कि पटना के तीन लड़कों राज कुमार, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार को रेलवे में नौकरी मिली। इसी परिवार के किशुनदेव राय ने राबड़ी देवी को 2008 में 3375 वर्गफीट बेच दी। नौकरी मिलने और जमीन बेचने के साथ सौदे की रकम ने भी संदेह बढ़ाया। क्योंकि यह सौदा सिर्फ 3.75 लाख रुपए में हुआ था।
- 3.75 लाख रुपए में जमीन, दो लोगों को नौकरी
तीसरा मामला भी पटना से ही जुड़ा है। इसमें भी 3375 स्क्वायर फीट की जमीन पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने खरीदी। वो भी सिर्फ 3.75 लाख रुपए में। जमीन बेचने वाले संजय राय के परिवार के दो लोगों को रेलवे में नौकरी मिली। मामला 2008 का ही है।
- 13 लाख में 1360 स्क्वायर फीट जमीन के बदले नौकरी
पटना के लालबाबू राय ने 2015 में मात्र 13 लाख रुपए में 1360 वर्गफीट जमीन राबड़ी देवी के नाम कर दी। इसके पीछे का खेल यह बताया जा रहा है कि 2006 में लालबाबू राय के बेटे लालचंद कुमार को रेलवे में नौकरी मिली थी।
- मीसा भारती ने 3.70 लाख में खरीदी 80905 स्क्वायर फीट जमीन
लालू परिवार को सस्ती जमीने मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा। तीन जमीने राबड़ी देवी ने खरीदी तो उनकी बेटी ने भी जबरदस्त मुनाफे का सौदा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीसा ने 80905 स्क्वायर फीट जमीन पटना की किरण देवी से खरीदी। यह सौदा सिर्फ 3.70 लाख रुपए में हुआ। वहीं किरण देवी के बेटे अभिषेक को रेलवे में नौकरी मिल गई।
- गिफ्ट में भी मिलीं जमीनें
अब तक तो जमीनें और कंपनी खरीदने के मामले थे। एक मामला गिफ्ट का भी है। दरअसल, सिवान के ललन चौधरी ने 3375 स्क्वायर फीट जमीन लालू-राबड़ी की बेटी हेमा के नाम कर दी। वैसे तो यह गिफ्ट ट्रांसफर 2014 में हुआ। लेकिन आरोप इसमें ये है कि 2008 में ललन चौधरी के पोते पिंटू कुमार को रेलवे में नौकरी मिली थी।
- हेमा यादव को दूसरी गिफ्ट
एक और मामला गिफ्ट और हेमा यादव से ही जुड़ा है। दरअसल, गोपालगंज के हृदयानंद चौधरी ने 3375 वर्गफीट जमीन लालू की बेटी हेमा यादव को तोहफे में दे दी। आरोप है कि हृदयानंद को 2005 में हाजीपुर में रेलवे में भर्ती किया गया था, जिसके बदले गिफ्ट में यह जमीन हेमा यादव के नाम की गई।