राइट टू हेल्थ” बिल के विरोध में सारण जिला के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कार्य किया। यह विरोध प्रदर्शन छपरा सदर अस्पताल में भी देखने को मिला। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंहा एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह सहित अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य प्रारंभ करने से पहले सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। चिकित्सको ने काली पट्टी बांधे हुए कार्य कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
चिकित्सकों का विरोध
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा पारित किया गया बिल चिकित्सकों के विरोध में है। जिसका विरोध आई एम ए एवं भासा के सभी चिकित्सकों को द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज चिकित्सकों के लिए काला दिन है. राजस्थान सरकार द्वारा लागू किया गया “राइट टू हेल्थ” बिल आईएमए के बिहार स्टेट प्रेसिडेंट शालिग्राम विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा लागू किया गया बिल से सरकार चाहती है कि चिकित्सक राजस्थान छोड़कर कहीं अन्यत्र चले जाएं।
“राइट टू हेल्थ” बिल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इस बिल के माध्यम से वैसे मरीज जोकि आपातकालीन स्थिति में है उन्हें चिकित्सक को निशुल्क देखने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उस व्यक्ति के उपचार एवं हायर सेंटर तक रेफर किए जाने की व्यवस्था भी उक्त चिकित्सक को करनी होगी। ऐसी स्थिति में चिकित्सक कैसे कार्य कर पाएगा। उसको चिकित्सा का खर्च कौन देगा।