BOKARO: बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2c शॉपिंग सेंटर के पास झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। इससे घर में खड़ी बाइक, टीवी, फ्रिज, इनवर्टर सहित पूरा घर का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि घरवाले आग लगने के बाद घर से बाहर निकल गए। घर की महिला इस अगलगी की घटना में झुलस गई। घरवालों के मुताबिक नवरात्र की पूजा करने के बाद दीया को बाहर ले जाकर रखा गया था। इसी दौरान आग लगी है ।आग लगने की सूचना पर दो अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided