बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए लगभग 8 साल का समय हो चुका है। अभी भी बिहार में कई जगहों से शराब बरामद किए जाने की खबरें सामने आती रहती है। पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से शराब के अवैध कारोबार को रोकने और शराब पीने,शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए लगी हुई है। आय दिन ही राज्य में कहीं ना कहीं से शराब की खेप को बरामद किया जाता है। ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आया है। जहां पटना–बक्सर नेशनल हाईवे से पुलिस ने 4 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये जिस कार में सवार थे उसमें से अंग्रेजी शराब की बोतल सहित करीब साढ़े चार लाख रूपया भी बरामद किया है।
पटना कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम
बक्सर-पटना हाइवे से शराब के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार चारों विदेशी नागरिक एक लाल रंग की कार से बक्सर-पटना हाइवे के रास्ते लौट रहे थे। इस दौरान दौलतपुर गांव में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जब पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की कुछ बोतलें और करीब साढ़े 4 लाख रूपया पाया। इसके बाद पुलिस ने उन चारों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया। पुलिस ने चारों विदेशी नागरिकों सहित कार के मालिक को भी आरोपी बनाया है। चारों गिरफ्तार विदेशी नागरिकों की पहचान तेजपाल अग्रवाल,भानु भक्ता, रमेश प्रसाद मैनाली, पंकज खोनाल के रूप में हुई है। जो नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हरियाणा से लौट रहे थे चारों विदेशी नागरिक
बता दें कि गिरफ्तार तेजपाल अग्रवाल नेपाल के झापा जिले के वृता मोड़ का निवासी है। जो एक व्यापारी है, वो अपने तीन मित्रों के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने हरियाणा गया था। रविवार की देर रात को वो चारों बक्सर-पटना हाइवे के रास्ते कार से वापस लौट रहे थे। इस बीच दौलतपुर के समीप मुफस्सिल थाना पुलिस ने शक होने पर कार रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 750 एमएल की सील टूटी हुई अंग्रेजी शराब की बोतल, बिसलेरी की बोतल में 900 एमएल शराब बरामद की गई। साथ ही 4 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए।