बिहार में स्वस्थ विभाग के लापरवाही से जुड़ी तमाम घटनाएं सामने आती रहती है। पिछले कुछ वक़्त से चर्चित सुनीता किडनी कांड मामला थमा ही था कि अब एक और नया मामला सामने आ रहा है। यह मामला मुजफ्फरपुर का है। यहां जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में डॉक्टर ने एक नर्सिंग होम में यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान पेशाब के रास्ते का नस काट दिया है। इसके बाद नस में टांका मार दिया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी है।
पीड़ित की मां ने दिया आवेदन
वहीं अब महिला के परिजान पीड़ित का इलाज समस्तीपुर में करा रहें है। पीड़ित महिला का मायके बरियारपुर ओपी के महमदपुर भोपट गांव में है। उसकी मां देवंती देवी ने स्थानीय सरपंच को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। जांच पड़ताल के बाद सरपंच द्वारा सोमवार को बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को कार्रवाई के लिए आवेदन भेजा है। देवंती देवी ने आवेदन में बताया गया है कि उसकी पुत्री पिंकी देवी (32) को पेट में दर्द हो रहा था।
उसे इलाज के लिए बरियारपुर स्थित एक नर्सिंग होम पर ले गये। वहां नर्सिंग होम संचालक ने अल्ट्रासाउंड करवाया। रिपोर्ट देखकर संचालक ने बच्चेदानी में गड़बड़ी बताकर ऑपरेशन की सलाह दी। साथ ही ऑपरेशन नहीं कराने पर मौत होने की बात कही। इसके बाद 19 दिसंबर-2022 को पीड़िता का ऑपरेशन किया गया। लेकिन, ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति ठीक नहीं हुई।
महिला की हालत नाजुक
हालत खराब होने पर महिला को समस्तीपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां के डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद पिंकी देवी के पेशाब के रास्ते के नस में टांका देने के कारण स्थिति गंभीर होने की बात बताई। वहीं शिकायत के बाद ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया ने नर्सिंग होम पर छापेमारी की। वहां से डॉक्टर व संचालक फरार मिले। नर्सिंग होम में ताला लगा कर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है।