बिहार में पोस्टर पोलिटिक्स का अपना एक अलग ही जलवा है। पोस्टर के द्वारा कई ऐसी बातें निकल कर सामने आ जाती हैं जो कोई खुल कर ना कह रहा हो।मतलब बिहार की राजनीति में आगे क्या होने वाला है। इसे समझाना है तो पोस्टर पॉलिटिक्स को समझना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। हाल- फिलहाल में जिस तरह का राजनीतिक घटनाक्रम बिहार में घटित हुआ है। उससे ये बात और स्पष्ट हुई है कि पोस्टर पॉलिटिक्स ने उसके संकेत पहले ही दे दिए थे। वर्तमान में भाजपा के एक पोस्टर को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पोस्टर पर गौर करें तो ऐसा ही लगता है जैसे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने सम्राट चौधरी को ‘सम्राट’ बनाने की तैयारी चल रही है। मतलब उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार फेस के रूप में आगे किया जा रहा है।
17 साल बाद उमेश पाल को मिला इंसाफ, अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा
सम्राट चौधरी के समर्थन में लगे पोस्टर
दरअसल जब से सम्राट चौधरी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। तब से बिहार भाजपा और उनके समर्थकों का जोश हाई है। इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्म्मीदवार बना सकती है। कल पद संभालते ही सम्राट चौधरी ने ऐलान किया था कि वो आने वाले चुनाव में महागठबंधन को बिहार से उखाड़ फेकेंगे। वहीं उनके एक समर्थक और भाजपा के नेता लव कुमार सिंह ‘रूद्र’ ने पटना में जगह -जगह एक पोस्टर लगवाया है। जिसमें ये लिखा हुआ है कि “बिहार का योगी आ गया है सम्राट भैया, एक अन्ने मार्ग खाली करो-खाली करो।” बता दें कि एक अणे मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास है। इसलिए इस पोस्टर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
सत्ताधारी दलों ने साधा निशाना
सम्राट चौधरी के पोस्टर को लेकर सत्ताधारी दल के नेता निशाना साधते और तंज कसते दिखे। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वालों की भाषा की दरिद्रता देखिए अणे भी लिखने नहीं आया । भाजपा के नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, जनक राम जैसे नेताओं के बलिदान का क्या हुआ ? वहीं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने सम्राट चौधरी को योगी कहे जाने को लेकर कहा कि क्या भाजपा वाले बुलडोजर वाली राजनीति बिहार में लाना चाहते? इसका मतलब यही है कि गरीब वंचितों की झोपड़ी उजाड़ेंगे। अच्छे विचार नहीं रहने पर यह लोग इसी तरह की बात करते हैं।
BJP ने दी सफाई
पोस्टर को लेकर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि किसी भी दल की चाहत होती है कि राज्य में हमारी सत्ता हो । जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने यह संकल्प लिया है कि 2024 और 2025 में अधिक सीटें जीते उसी संदर्भ में यह पोस्टर है ।