बॉलीवुड के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर ख़बरों का बाजार काफी गर्म है। पिछले दिनों से लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किये जा रहे है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। वहीं AAP सांसद द्वारा किये गए एक ट्वीट से इस बात को अब कहीं ना कहीं कन्फ़र्मेशन मिल गया है कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि उन दोनों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
AAP सांसद संजीव अरोरा की ट्वीट
आप सांसद ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को मुबारकबाद दिया है। उन्होंने दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि दोनों का साथ प्यार, खुशी और कम्पैनियन शिप के साथ ब्लेस रहे। सांसद के इस ट्वीट के बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। वहीं बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ मुंबई में रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। दिलचस्प बात ये है कि कपल ने व्हाइट में ट्विनिंग की थी।