बिहार के बगहा में एक दुकान में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि दुकान में बेचने के लिए भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा गया था। लेकिन अचानक ही दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग बुरी तरह फ़ैल गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची अग्निशमन की टीम द्वारा घंटो मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
बताया जा रहा है कि यह घटना चौतरवा चौक की है जहां एक दुकान में भीषण आग लगी है। आग पर काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी है। उसमें काफी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा गया था। खबर यह भी है कि दुकान काफी अंदर है जिससे दमकल की गाड़ियों के आगमन में काफी दिक्कत हो रही है। घटना में विक्रेता दीपक जयसवाल यूपी से पेट्रोल और डीजल लाकर बेचने का काम करता था। बताया जा रह ही कि उस दुकान के पास जियो का कार्यालय भी है।