बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में रामनवमी की धूम है। सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पटना में रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बुधवार रात दो बजे से ही श्रद्धालु कतारों में लगे हुए हैं। करीब ढाई किलोमीटर लंबी कतारों में लगे श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ है।
चिराग पासवान ने दुर्गाष्टमी पर की महागौरी की आराधना, कन्या पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
अयोध्या से आएं हैं 12 पुजारी
पटना से प्रसिद्ध महावीर मंदिर को आज के दिन के लिए खासतौर पर सजाया गया है। भक्तों के लिए महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है। भक्तों को धूप में खड़ा नहीं रहना पड़े और प्यास लगे तो उनके लिए शरबत की व्यवस्था की गई है। रामनवमी के लिए अयोध्या से 12 पुजारी को बुलाया गया है। इसके साथ भक्तों की सहूलियत के लिए 12 प्रसाद काउंटर खोले गए हैं। महावीर मंदिर की तरफ से 100 सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से तैनाती की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लाइन में लगे भक्तों को महावीर मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान युग्म हनुमानजी और राम दरबार के लाइव दर्शन होते रहे, इसके लिए 18 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं।
तैयार किए गए हैं 20 हजार किलो नैवेद्यम
भक्तों को रास्ते में सभी जगहों पर नैवेद्यम मिले, इसके लिए महावीर मन्दिर से लेकर डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर और वीर कुंवर सिंह पार्क तक कुल 14 नैवेद्यम काउंटर बनाए गए हैं। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुद्धता और पवित्रता के साथ बनाया जानेवाला नैवेद्यम 20 हजार किलो तैयार किया गया है। आवश्यकता होने पर तिरुपति के 100 कारीगरों की टीम अतिरिक्त मात्रा में निर्माण करेगी।