[Team insider] गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के टाकाबाद गांव में फ़ूड पॉयजनिंग(food poising) से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतक की पहचान पुल्लू राणा (75वर्ष) और विपिन कुमार (10वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर व मूर्छित अवस्था(unconscious state) में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल(Hospital) में भर्ती कराया गया।
सभी सदस्यों को होने लगीं उल्टियां
प्राप्त जानकरी के अनुसार बीती रात पुल्लू राणा के परिवार में बीते देर शाम देवरी बाजार से मछली आया था। उसी मछली को घर में पकाया गया और परिवार के सभी सदस्य खा पीकर सो गए। खाना खाकर सोने के बाद लगभग 1:00 बजे रात को परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगीं। कई लोग बेहोश हो गए।
इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
इस बात की जानकारी जब पड़ोस के लोगों को मिली तो वे घर पहुंचे और देखा कि दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से एक 75 वर्षीय पुल्लू राणा व 10 वर्षीय बच्चा विपिन कुमार हैं। दो मृत के अलावा परिवार के ही 6 अन्य लोग मूर्छित व गंभीर स्थिति में हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इलाके में मचा कोहराम
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है कि आखिर मछली में ऐसा क्या था, जिसे खाने के बाद यह हालत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि आखिरकार यह घटना कैसे घटी। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है।
पीड़ित बच्चे ने कही ये बात
हालांकि परिवार के अलावा अगल-बगल के लोग यही कह रहे हैं कि मछली खाने की वजह से यह स्थिति बनी है। इस घटना को लेकर पीड़ित बच्चा विवेक कुमार ने बताया कि देवरी बाजार से कल शाम मछली घर पर आया था। वही मछली घर में बनी और फिर परिवार के सारे सदस्य खा कर हर रोज की तरह सो गए। जिसके बाद यह घटना घटी है।