मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित दिघरा रामपुर शाह से गुरुवार की देर शाम लापता 7 वर्षीय मासूम राहुल की डेड बॉडी शनिवार को सुबह सुबह घर के पास मिली। राहुल का शव उसके घर के पास पानी भरे नाले के पास मिला। शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए कि अगर प्रशासन की टीम पूरी तत्परता से एक्टिव रहती तो शायद राहुल को सकुशल बरामद किया जा सकता था।
जहानाबाद में बड़ा हादसा : ट्रक पलटने से दो मजदूरों की मौ’त, 10 हुए जख्मी
हत्या कर शव फेंकने का आरोप
परीजनों ने राहुल की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक राहुल गुरुवार की शाम घर के दरवाजे से गायब हो गया था। परिजनों की सूचना के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची थी। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह थाने पर पहुंच राहुल की मां ने उसके गायब होने की एफआईआर कराई। जानकारी मिलने पर सदर बेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। परिजनों ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया है। इसके बाद कई थाना की पुलिस के साथ पहुंचे नगर डीएसपी स्थानीय लोगों को समझाने बुझा कर जाम को समाप्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि जांच के बाद मामला क्लियर होगा।