सासाराम और नालंदा में फैली हिंसा से पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हिंसा के कारण रद्द करना पड़ा है। अब हिंसा को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुचा, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बीजेपी नेताओं ने महामहिम को घटना की जानकारी दी और कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑडर पूरी तरह फेल हो चुकी है।
‘बदमाशी’ से डर गए अमित शाह, सीएम नीतीश का बड़ा वार
राज्य सरकार पर विफलता का आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्यपाल से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा धारा 144 लगाने का काम किया गया। जिसके बाद गृह मंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया। आमलोगों की सुरक्षा पहले जरूरी है। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में जो कल से स्थिति बनी हुई है इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार अपने दायित्व के निर्वहन में विफल साबित हुई है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि गृह मंत्रालय का प्रभार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिम्मे है। उन्हें सदन में जवाब देना चाहिए था।