बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी शनिवार को सीएम नीतीश कुमार की क्लास की चपेट में आ गए। कुछ इशारों में, कुछ खुलेआम, सीएम नीतीश कुमार चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी पर जमकर बरसे। मौका बिहार लोक सेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस का था। इस दौरान उन्होंने चीफ सेक्रेटरी की जमकर क्लास लगाई।
सीटें खाली रहने को लेकर गरम हुए सीएम
दरअसल, बीपीएससी में 3 पद रिक्त हैं। इसी को लेकर सीएम ने चीफ सेक्रेटरी की क्लास लगाई। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “अभी चीफ सेक्रेटरी बहुत लंबा चौड़ा भाषण दे रहे थे। बताइए अगर वह ठीक से काम करते तो पद खाली क्यों रहता?” उन्होंने आगे कहा कि “हमको यह जानकर बहुत तकलीफ हुई। चीफ सेक्रेटरी को यह खुद देखना चाहिए था। क्यों नहीं देखे? क्यों यह सीटें खाली पड़ी हैं? 5 दिनों में इन सीटों को जल्दी भर दीजिए। भाषण समाप्त कर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि फिर दोहरा रहे हैं। इस काम को जल्दी पूरा कर लीजिए। हम लोग जा रहे हैं। आप लोग रुकिए और काम पूरा कीजिए।