Team Insider: भारतीय फिल्म ‘आरआरआर'(RRR) को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस फिल्म पर कुछ कानूनी संकट मंडरा रहे है। आरआरआर के खिलाफ तेलंगाना उच्च न्यायालय में पश्चिम गोदावरी जिले की रहने वाली एक छात्र अल्लूरी सौम्या द्वारा PIL फाइल की गई थी। जिसमें इस फिल्म को सेंसर प्रमाणपत्र जारी नहीं करने और रिलीज(Release) ना करने की मांग की गई थी।
RRR के खिलाफ PIL फाइल
बताया जा रहा की अल्लूरी सौम्या फिल्म के लेखक और निर्माताओं के खिलाफ PIL फाइल करवा दी है। जिसमें उन्होंने कहा की ‘आरआरआर’ में अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के तथ्यों को बदलने की कोशिश की हैं। उन्होंने ‘आरआरआर’ फिल्म की रिलीज को स्थगित करने का अनुरोध किया। बता दें की इस मामले की सुनवाई जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और वेंकटेश्वर रेड्डी ने की थी।
बढ़ाई गयी रिलीज डेट
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और के.वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित फिल्म ‘आरआरआर’ 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की रिलीज डेट को देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दि गयी हैं।