बिहार के किशनगंज बड़ी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां महज दो इंच जमीन के लिए दो भाईयों की झड़प में एक की जान चली गई। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद से छोटा भाई फरार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। वही इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
पटना के सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव, जाने नई टाइमिंग
नौसाद के तलाश में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना कोचाधामन प्रखंड के रहमत पड़ा इलाके की है। यहां के रहने वाले नौशाद और उसके बड़े भाई नसीम आलम में जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस को लेकर दोनों के बीच रविवार की सुबह झड़प हो गई। जिसमें छोटे भाई नौशाद ने बड़े भाई नसीम आलम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही नसीम आलम की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस नौसाद की तलाश में जुट गई है। इस स्थानीय युवक ने बताया कि नौसाद पहले भी कई बार अपने भाई को मारने की धमकी दे चुका था।