बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से कमबैक किया है। कोरोना के नए आ रहे मामले काफी डराने वाले है। बीते 24 घंटे में ही बिहार में कोरोना से संक्रमित कुल 9 नए मरीज मिले है। वहीं बीते 10 दिनों कुल 46 संक्रमित बिहार में मिले हैं।
लाल किले के निशान से निशाने पर नीतीश, सम्राट चौधरी ने बताया बूढ़ा और बीमार
पटना के DM ने दिए निर्देश
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है। बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटें में कुल 47,208 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 7 पटना, 1 सीतामढ़ी और 1 पूर्वी चंपारण के हैं। जिसके बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन को सभी पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों और संबंधित उपकरणों को चालू हालत में रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना को लेकर भयभीत होने की आवश्कता नहीं है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। जिला प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियां करने में लगी हुई है।
कोरोना गाइडलाइन जारी
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार की तरफ से कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है। जिसके तहत अस्पतालों में डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों को मास्क पहन कर आने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आ रहे यात्रियों को भी मास्क लगाने के लिए कहा गया है।