JAMSHEDPUR: नेशनल हॉकर फेडरेशन (NHF) जमशेदपुर इकाई ने शहर में स्ट्रीट वेंडरों को बसाये जाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा की स्ट्रीट वेंडरों को बसाये जाने के लिए देश मे वर्ष 2014 मे एक क़ानून बनाया गया था, लेकिन इसका पालन जमशेदपुर मे नहीं हो रहा हैं।
26 दुकानों का बनाया गया मार्केट
विगत दिनों मानगो में रात के अँधेरे मे करीब 120 दुकानों को तोड़ा गया हैं, लेकिन किसी को बसाया नहीं गया हैं। स्ट्रीट वेंडर को बसाने के नाम पर केवल 26 दुकानों का एक मार्केट बनाया गया हैं। जहां पक्षपात के तहत दुकाने दी जा रही हैं। साथ ही बाकि दुकानदारों को इधर उधर दुकाने लगाने की बातें कही जा रही हैं । नेशनल हॉकर फेडरेशन जमशेदपुर के महासचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा की नियम के तहत पहले बसाने और फिर उजाड़ने की नीति हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा हैं। फेडरेशन अब इसके लिए न्यायलय जाएगी और स्ट्रीट वेंडरो को उनका अधिकार दिलाएगी।