BOKARO: राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज रांची से सड़क मार्ग से बोकारो जिले में प्रवेश हुआ। बोकारो डीसी और एसपी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पार्थिव शरीर पेटरवार स्थित जेएमएम कार्यालय पहुंचा। जहां पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और बबीता देवी के साथ-साथ बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस दौरान उनके पुत्र और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। लोगों की भारी भीड़ के बीच जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए गए।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...