HAZARIBAGH : हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत कटकमदाग स्थित ग्राम बांका के एक परिवार का महुंगाय जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा गाड़ी में सवार दर्जनों लोगों को भी चोटे आई है। सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताते चलें कि बांका से पूरा परिवार सवारी गाड़ी पर सवार होकर सिमरिया रोड होकर सुल्ताना-बेंदी होते हुए जा रहे थे। तभी हुदवा नदी के समीप इनके गाड़ी का एक चक्का खुल गया। जिससे गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार करीब 25-28 लोग सवार थे।
क्या है मामला
प्रजापति परिवार के मेघन प्रजापति 35 साल की शादी दो सप्ताह पूर्व हुई थी। चैत्र माह बीतने के बाद मेघन सप्तनी परिजनों को लेकर एक सवारी गाड़ी से बहरोता के लिए खुशी- खुशी अपने ससुराल बड़कागांव प्रखंड स्थित महुंगाय जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद वहां से गुजर रहे एक वोल्वो चालक ने जब देखा तो उसने सुल्ताना के एक व्यक्ति को इसकी सूचना दी। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव को इसकी जानकारी दी गई।
खबर फैलते ही ग्रामीण मदद को जुट गए। मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने इसकी जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी। विधायक ने तत्काल अपने प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा। रेफर मरीज को एचएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार से बात करके एम्बुलेंस उपलब्ध कराया और रेफर पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजवाया।