BOKARO: पिता की मौत के सदमे से आहत एक पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बोकारो थर्मल में कुंदन कुमार रजवार ने घर के अंदर गले में गमछा बांध पंखे से झूल गया। देर तक जब युवक नहीं दिखा तो परिजन बगल के कमरे में गये तो उनके होश उड़ गए। एक तरफ पिता का शव और दूसरी तरफ छोटे बेटे का शव देख घर में कोहराम मच गया।
पिता थे लकवाग्रस्त
बताते चले कि पिता को कुछ वर्ष पहले लकवा मार दिया था। जिनका ईलाज रांची के अपोलो में चल रहा था। शनिवार रात को उन्हें ठीक होने के बाद घर बोकारो थर्मल लाया जा रहा था। रास्ते में उनकी स्थिति अचानक खराब होने लगी। ये देख परिजन डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल ले गये। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये सदमा आठ भाई बहन में सबसे छोटे बेटे कुंदन सहन नहीं कर पाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पंखे से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।