मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट बैठक में आज एक बड़ा फैसला लिया गया है। नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृति दे दी गई है। बता दें कि लंबे समय से इसको लेकर इंतेजार किया जा रहा था। अब जल्द ही बड़े पैमाने पर टीचर की बहाली होगी। बता दें कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। अभ्यर्थी प्रदर्शन भी कर रहे थे। लेकिन अब तीन लाख शिक्षकों के खाली पदों पर सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
लंबे इंतेजार के बाद मिली स्वीकृति
दरअसल कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा था कि उन्होंने शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर हस्ताक्षर कर आगे के लिए भेज दिया है। साथ ही उन्होंने दावा भी कर दिया था कि अगले कैबिनेट बैठक में इसपर मुहर लग जाएगी। लेकिन पिछले तीन कैबिनेट बैठक में इसे स्वीकृति नहीं मिली थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में शिक्षा मंत्री को सभी बातें पहले सार्वजनिक ना करने की सलाह दी थी। वहीं आज के कैबिनेट बैठक में नई नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि नई नियमावली के प्रस्ताव पर विभागों शिक्षा, वित्त, विधि, पंचायती राज और नगर विकास विभाग से सहमति मांगीं गई थी। इन सभी विभागों की सहमति मिलने के बाद अब इसे मंजूरी दे दी गई है। इसमें महिलायों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
शिक्षक अभ्यर्थी के लिए खुशखबरी
गौरतलब हो कि शिक्षकों के 3 लाख पद खाली पड़े हुए हैं, जिसपर बहाली होनी है। जिसमें एसटीईटी, बिहार टीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन्हें बहाली के लिए पीछले 4 साल से बस नई तारीख और आश्वाशन ही मिल रहा था। जिसे लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी आई है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृति दे दी गई है।