जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के आरोपों ने लालू परिवार को ईडी की टॉप प्रायॉरिटी लिस्ट में शामिल कर दिया है। कभी लालू यादव से पूछताछ होती है तो कभी राबड़ी देवी से। कभी मीसा भारती ईडी के दफ्तर जाती हैं तो कभी तेजस्वी यादव। इस बार बारी रागिनी यादव की है, जो बुधवार को ईडी के सामने मौजूद रहीं।
लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ
लालू यादव की बेटी रागिनी यादव का वैसे तो कोई सीधा निजी पॉलिटिकल कनेक्शन नहीं है। लेकिन लैंड फॉर जॉब स्कैम में वे भी सीधे आरोपी हैं। जमीन उनके नाम पर भी आईं हैं। ये जमीनें उनकी हैं, जिनके रिश्तेदारों को नौकरियां मिलीं। इसी मामले में रागिनी से ईडी ने बुधवार को पूछताछ की।
रागिनी इसलिए फंसीं
दरअसल, लैंड फॉर जॉब स्कैम की जांच में दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में लगभग 150 करोड़ रुपए के एक मकान और प्लॉट को चार लाख रुपए में लालू परिवार द्वारा अपने नाम कराने के क्लू मिले। दरअसल, ये प्लॉट एक कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स नाम पर था। इस कंपनी के सभी शेयर्स लालू परिवार ने 4 लाख रुपए में खरीद लिए। इस कंपनी के ज्यादातर शेयर तेजस्वी यादव के नाम हैं जबकि कुछ शेयर रागिनी यादव के नाम पर हैं।