BOKARO: राज्य के विभिन्न जन मुद्दों को लेकर आज आजसू पार्टी ने पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय में न्याय मार्च निकालने की घोषणा की। इसी को लेकर आज बोकारो जिला मुख्यालय में भी अलग-अलग इलाकों से आये नेताओं ने न्याय मार्च निकाला। चास चंदनकियारी की ओर से पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, गोमिया से विधायक लंबोदर महतो और बोकारो से जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने न्याय मार्च निकाला।
सड़क से सदन तक आंदोलन
सभी लोग अलग-अलग गुटों में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने चुनाव के पूर्व मेनिफेस्टो में किए गए स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण, नियोजन नीति को लागू करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि सरकार के नियत में खोट है। विधानसभा से आरक्षण नीति को पास करने का काम किया है, बावजूद इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। स्थानीय नीति सरकार ने जरूर लागू की, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। बेरोजगारों के लिए नियोजन नीति अभी तक नहीं बनाई गई। अगर सरकार जल्द इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।