बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर चढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, लूट, बलात्कार की कई नई-नई घटनाएँ सामने आ रही है। नया मामला नालंदा के दीपनगर थाना इलाके की हैं। जहां कुछ अपरधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है।
अवैध संपत्ति वालों की खैर नहीं, EOU ने ED को भेजी लिस्ट
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
दरअसल बाईक पर सवार कुछ अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आगजनी कर विरोध जताया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों के हंगामें के कारण घंटों तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा देकर समझाया-बुझाया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।