वैशाली के लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद लालगंज में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है। जिसके कारण पुलिस को दो राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है। उपद्रवियों ने लालगंज के तिनपुलवा चौक से लेकर लालगंज बाजार और थाने में भी तोड़फोड़ की है। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को चौक-चौराहे पर तैनात किया गया है। डीएम।एसपी खुद लालगंज में गश्त लगा रहे है।
थाना जलाने का प्रयास
पूरे लालगंज में दर्जनों जगहों पर तोड़फोड़ और रोड़ेबाजी हुई। हालांकि अभी हालात सामान्य है। जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे उसे तोड़ दिया गया है। फिलहाल इस विषय में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है। स्थानीय अमरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि भारी मात्रा में उपद्रवी पहुंचे थे और थाना को भी जलाने का प्रयास किया गया। हम लोग भाग कर घर चले गए। वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने कहा कि राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी, जिसके बाद सड़क जाम और उपद्रव किया गया। लेकिन पुलिस बल ने इसे नियंत्रित कर लिया।