दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। सीबीआई ने पूछ ताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा था और सीबीआई दफ्तर में आने को कहा था। अरविंद केजरीवाल अब सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। जहां उन्हें तीखें सवालों का जवाब देना होगा। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूछ ताछ के विरोध में सीबीआई दफ्तर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है।
RJD के पोस्टर में PM उम्मीदवार नीतीश, तमाम विपक्षी नेता साईड लाईन
CBI दफ्तर के बाहर AAP का धरना
अरविंद केजरीवाल से पूछ ताछ को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगा रही है। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल राजघाट पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं.अंत में जीत सत्य की ही होगी”। जब केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंचे उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा सहित कई अन्य लोग भी साथ थे। पूछताछ के लिए केजरीवाल सीबीआई दफ्तर के अंदर गए हुए हैं। वहीं बाहर आम आदमी पार्टी धरना पर बैठ गई हैं । जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा समेत आप के कई बड़े नेता शामिल हैं।