बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी फैलता जा रहा है। राज्य में रविवार को कोरोना के 137 नये संक्रमित मिले हैं। इसके साथ राज्य ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 493 हो गयी है। पटना के अलावा पूर्णिया में नौ, भागलपुर व मुंगेर में आठ-आठ संक्रमित पाये गये हैं। सिर्फ पटना जिले में 69 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्थिति यह हो गई है कि अब मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। राज्य में 9 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है। बीते दिनों में कोरोना से दो मरीज अपनी जान गवां चुके है।
मास्क पहनने की सलाह
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियों का पालन करने की नसीहत दी है। जानकारों के अनुसार अभी जो आंकड़े आ रहे हैं, वे हकीकत से कम हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग टेस्ट नहीं करा रहे।