[Team Insider]: कोरोना की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है। 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत होगी। हालांकि अभी स्वास्थ्यकर्मियों, प्रमुख कर्मचारी और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। खास बात है बूस्टर डोज के लिए अलग से किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। बस वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी है तो डायरेक्ट अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा। नहीं तो केंद्र पर सीधा जाकर टीका लगवा सकते हैं।
आज जारी होगा शेड्यूल
आज बूस्टर डोज का शेड्यूल जारी किया जा सकता है। रविवार से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट शुरू हो जाएगा। ऑनसाइट अप्वाइंटमेंट के साथ सोमवार से टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी। बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के नाम संबोधित में यह बात दोहराई थी।