[Team Insider]: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर राज्य सरकार की व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को कोर्ट ने रिम्स में कोरोना से निपटने के इंतजाम की समीक्षा की। इसके बाद सरकार पर तल्ख टिप्पणी की। कहा-जब लोग श्मशान पहुंच जाएंगे, तब आप जागेंगे? दरअसल, रिम्स में जीनो सिक्वेंसिंग मशीन और तमाम कमियों को लेकर जन याचिका की सुनवाई को लेकर कोर्ट ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
ओमिक्रोन फैलने के बाद खरीदेंगे जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या पूरे सूबे में ओमिक्रोन फैलने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन खरीदी जाएगी? यह भी कहा कि क्यों ऐसा हो रहा है कि कोर्ट को राज्य सरकार की उनकी जिम्मेदारी बतानी पड़ रही है? कोर्ट ने यह भी कहा कि हैरत की बात है कि रिम्स में दवा की एक भी दुकान नहीं है। लोग दवा खरीदने बाहर जा रहे हैं।