बिहार में तापमान का पारा दिन-प्रतिदिन हाई होता जा रहा है। ऐसा लग रहा मानो जैसे आसमान से आग बरस रही है। बढ़ती गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हैं। हालांकि इसको ध्यान में रखते हुए राज्यभर में स्कूल का संचालन सुबह 10:45 तक ही किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी स्कूली बच्चों को कड़ी धूप और लू का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए पांचवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
चीन से आगे निकला भारत, सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना, देखिए आंकड़े
20-22 अप्रैल तक स्कूल बंद
दरअसल बिहार में गर्मी और लूह ने लोगों की परेशानियाँ बढ़ा रखी है। राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है। लेकिन इन सब के बीच मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर जिले के पांचवीं तक की सभी स्कूलों को 20 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि बढ़ती गर्मी और लू के कारण ये फैसला लिया गया है।
CM की हाई लेवल मीटिंग
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बढ़ती गर्मी और लू को लेकर आज अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री की तरफ से अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। पटना के डीएम ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग कम की है। साथ ही ये बताया है कि जरुरत पड़ी तो स्कूलों को बंद करने का फैसला भी लिया जाएगा।