CHATRA: चतरा थाना के सीसीटीएनएस कक्ष में रिश्वत लेते एएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसपी ने त्वरित कार्रवाई की। एसपी राकेश रंजन ने आरोपी एएसआई नागेश्वर पंडित समेत दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बताते चलें कि लावालौंग थाना में पदस्थापित एएसआई व सीसीटीएनएस कर्मी पर ये कार्रवाई हुई है। एएसआई नागेश्वर पूर्व में भी प्रतापपुर थाना से घूसखोरी के मामले में लाईन हाजिर हो चुके है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided