[Team Insider] झारखंड में भाकपा माओवादी (CPI Maoists) लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुमला जिले (Gumla District) में एक बार फिर से भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार देर रात उत्पात मचाया है। इसके तहत माओवादियों ने बॉक्साइट परिवहन (Bauxite Transport) में लगे दर्जन भर(Dozen Highways) हाइवा को आग के हवाले कर दिया है।
दर्जन भर हाइवा को किया आग के हवाले
भाकपा माओवादी द्वारा इस घटना को कुंजामपाट स्थित बॉक्साइट माइंस 4 नंबर में अंजाम दिया गया है।यह जिले के गुरादारी थाना क्षेत्र में पड़ता है।जानकारी के अनुसार हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने बॉक्साइट ढुलाई में लगे दर्जन भर हाइवा को आग के हवाले कर दिया।इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी।
5 लाख इनामी रंथू उरांव दस्ते का हांथ
इस नक्सली वारदात में लाजिम अंसारी और रंथु उरांव के दस्ते के हाथ होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वाहनों में आगजनी करने की घटना को अंजाम 5 लाख इनामी रंथू उरांव और 2 लाख इनामी नक्सली लजिम अंसारी के दस्ते के द्वारा दिया गया है।
मजदूरों के साथ की गई मारपीट
इसके साथ ही हथियारबंद नक्सली बॉक्साइट माइंस पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट भी की है और गोलीबारी भी की गया। जिसके बाद नक्सलियों ने वहां खड़े हाइवा को आग के हवाले कर दिया और इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली आराम से चलते बने