बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊपर चढ़ता जा रहा रहा है। अपराधी बेलगाम हो कर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला सारण जिले के छपरा शहर से है। छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा मठिया के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र पर फायरिंग कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी छात्र की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड के जवान लालबाबू राय का 17 वर्षीय पुत्र हरिलाल राय के रूप में हुई है।
पटना: जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे,बताया गया शहीद
छात्र के पैर में लगी गोली
घटना के संबंध में जख्मी किशोर ने बताया कि लालबाबू राय घर से बाहर निकला तभी बाइक पर कुछ युवक वहां पहुंचे और फायरिंग करने लगे हैं। जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया। उसके बाद बदमाश भाग गये। परिवार वालों के द्वारा आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक के पैर का एक्सरे कराया गया तो पता चला कि गोली उसके पैर को छेदती हुई निकल चुकी है।
छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल जख्मी छात्र का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। वही जख्मी किशोर के चाचा ने बताया कि मोहल्ले में दूसरे से दुश्मनी को लेकर दो बाइक पर सवार कुछ युवक पहुंचे थे और जिस व्यक्ति को मारने के लिए आए थे वह भाग खड़ा हुआ। उसी क्रम में उनके द्वारा चलाई गई गोली उनके भतीजे हरिलाल के पैर में लग गई।