सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे। चार सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। मगर फिल्म रिलीज होने के बाद सलमान खान और उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं आई है, क्योंकि फिल्म पहले ही दिन सिनेमाघरों में फुस्स हो गई है। ईद पर सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तुफान लेकर आती है, लेकिन सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने काफी ठंडी शुरुआत की है। सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 2011 के बाद से ईद पर आई उनकी सभी फिल्मों के हिसाब से बहुत छोटा आंकड़ा है।
इतनी स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज
‘किसी का भाई किसी की जान’ को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स इसे मिली है। इसके बावजूद ये सलमान खान की बड़ी रिलीज नहीं है। ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में उनकी बड़ी फिल्में थीं। हालांकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बजट और अपील इसे बड़ा जरूर बनाते हैं। माना जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ईद के दिन देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघर का रुख कर सकते हैं। ऐसे में दूसरे और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। अगर वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल नहीं आता है तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चल पाना काफी मुश्किल है।