[Team Insider] अब चोरों को भगवान का भी खौफ नहीं रहा| ताज़ा मामला बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक महादानी मंदिर का है | जहा एक ही मंदिर से चार-पांच सालों में चोरों ने 5 बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर दान में आए रुपया को उड़ा ले गए और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया|
दान पेटी से पांच बार चोरों ने की चोरी
इस सिलसिले में महादानी मंदिर के पुजारी अशोक पंडा ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों में दान पेटी का पांच बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है पिछली बार भी दान पेटी में से हुई चोरी को लेकर ब्यूरो महादानी मंदिर सत्संग समिति की ओर से विरोध थाना में लिखित आवेदन दी गई थी लेकिन अब तक चोरों का कोई पता नहीं चला है| ब्यूरो पुलिस चोरी की मामला को लेकर छानबीन कर रही है।