[ Team insider] झारखंड में कोरोना(Corona) तेजी से पांव पसारने लगा है या ये कहें कि कोरोना खतरनाक(Dangerous) रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में एक बार फिर से रिकॉर्ड 3825 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं सिर्फ रांची से 1543 मरीजों की पहचान हुई है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17206 पहुंच गई है।
वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे 8 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 5818 हो गई है। पिछली बार की तरह ही राजधानी रांची इस बार भी कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि कोरोना के लेकर सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन, रांची द्वारा कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह नंबर है 0651-2200008 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कोरोना संक्रमित व्यक्ति आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर जारी
वहीं कोरोना संक्रमण पर एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ने पर जिला वासियों को तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध हो पाए इसके लिए भी जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 0651-2200009 है। इस नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस से संबंधित मदद प्राप्त की जा सकती है।
866 मरीज हुए स्वस्थ, आठ की मौत
राज्य में आठ कोरोना मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। इनमें बोकारो के तीन, रांची व पूर्वी सिंहभूम के दो-दो तथा सरायकेला के एक मरीज शामिल है। राहत की बात यह है कि विभिन्न जिलों में कुल 866 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
राज्य में संक्रमण दर लगभग छह प्रतिशत
राज्य में लगातार तीन दिनों से संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक रह रही है। चार जनवरी को यहां 55,010 लोगों की कोरोना जांच हुई थी जिनमें 2681 संक्रमित पाए गए थे। इस तरह संक्रमण दर 4.87 प्रतिशत रही थी। अगले दिन पांच जनवरी को राज्य में 62,942 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 3,553 संक्रमित पाए गए। इस तरह संक्रमण दर 5.64 प्रतिशत रही।
प्रत्येक एक 100 लोगों में 6 लोग संक्रमित
वहीं, छह जनवरी को को कुल 62,069 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 3704 लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह, संक्रमण दर लगभग छह प्रतिशत रही। राज्य में हो रही जांच में प्रत्येक एक 100 लोगों में 6 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं प्रतिदिन मिलने वाले मामलों की संख्या में बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।