इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से सामने आ रही जहां एक ट्रेन की दो बोगियों आग लग गई है। दरअसल मध्य प्रदेश के रतलाम-डॉ अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की जेनरेटर कार में आग लगी जिसने ट्रेन के दो बोगियों को भी अपने चपेट में ले लिया। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते रहा गया। ट्रेन की बोगियों में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर है।
आग पर पाया गया काबू
दरअसल आज यानी रविवार को डेमू पैसेंजर ट्रेन रतलाम से चलकर इंदौर के लिए रवाना हुई थी। प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुँचते ही ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई। जिससे वह अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते भी देखते आग और भीषण रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।